यहां घर के अंदर से जहरीले सांपों का झुंड मिला है । इसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे । दरसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दो नहीं बल्कि 60 से ज्यादा सांप और उनके 75 अंडे निकले हैं ।
जानें पूरी घटना
जानकारी के अनुसार यह मामला मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी का है । जहां रंजीत सिंह ने अपने मकान में नरेशपाल को किराए पर रखा था । आठ मई को नरेशपाल की पत्नी ने वाशिंग मशीन के सामने एक सांप को देखा । और ऐसे कुछ सांपों को और देखा गया जिन्हें पकड़वा दिया गया । इसके बाद उन्होंने वहां से कमरा खाली कर दिया । इसके बाद जब रंजीत सिंह ने बाथरूम और शौचालय के फर्श को उखड़वाया तो वहां से लगभग 60 सांप और 75 अंडे निकले । इसके बाद सांपों को पकड़वाया गया और सपेरे उन्हें बोतलों में बंद कर साथ ले गए ।
क्षेत्र में फैली दहशत
इतनी ज्यादा संख्या में सांप निकलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है । फिलहाल बच्चों को भी इस मकान से दूर रखा जा रहा है ।