उत्तराखंड का वीर सपूत सियाचिन में शहीद

उत्तराखंड का वीर सपूत देश के लिए शहीद हो गया ।  हवालदार जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। शहादत की खबर सियाचिन ग्लेशियर से आई है । 

पेट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण हुए शहीद

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून डोईवाला निवासी जगेंद्र सिंह चौहान पुत्र सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह चौहान  सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे । और उनकी उम्र अभी 35 वर्ष थी । बताया जा रहा है कि पेट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइडिंग होने के कारण वे शहीद हो गए । वे 25 फरवरी को घर आने वाले थे पर उससे पहले शहीद हो गए ।