एतिहासिक क्षण: अबू धाबी में बना पहला भव्य हिंदू मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जिसका भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है।

पीएम का किया गया ग्रैंड वेलकम 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धबी में ये पहला हिंदू मंदिर है, जिसे BAPS द्वारा निर्मित किया गया है।देश से बाहर इस बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। उनके लिए भी यह ऐतिहासिक क्षण रहा। पीएम मोदी जब मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे तो उनका स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया गया। पीएम ने इस मंदिर में आरती की और मंदिर परिसर के बारे में जाना।

700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बना यह हिंदू मंदिर

यह मंदिर एक आकर्षक आध्यात्मिक स्थल होगा। 700 करोड़ रुपये की लागत से 5.4 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर बन रहे इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन आज पीएम ने किया। यह हिंदू मंदिर बेहद भव्य और विराट है।