March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

जनजातीय स्‍वाधीनता सेनानियों को गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी….

 1,017 total views,  2 views today


गृहमंत्री अमित शाह ने स्‍वाधीनता संग्राम के दौरान ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बहादुरी से लडने वाले असंख्‍य जनजातीय नायकों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की।

संग्रहालय की आधारशिला रखी

शाह ने वीडियो कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से मणिपुर में तामिललोंग जिले के इम्‍फाल पूर्वी के एक गांव में जनजातीय स्‍वतंत्रता सेनानी रानी गाइडिनिल्‍यु के नाम पर एक संग्रहालय की आधारशिला रखी। इस परियोजना की स्‍वीकृति जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने दी है, जिस पर लगभग 15 करोड रूपये की लागत आएगी। श्री शाह ने कहा कि स्‍वतंत्रता संग्राम में रानी के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। इससे पहले 1996 में डाक विभाग ने रानी गाइडिनिल्‍यु पर एक स्‍मारक डाक टिकट जारी किया था।