March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कुमाऊ के नए कमिश्नर बने आईएएस अधिकारी दीपक रावत, जल्द ग्रहण करेंगे कार्यभार

 927 total views,  4 views today

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार देर रात वरिष्ठ आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के एक झटके में ही तबादले कर दिए। जिसके बाद उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के एमडी दीपक रावत को कुमाऊं का नया कमिश्‍नर बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक कल यानी गुरुवार को उनके कार्यभार ग्रहण करने की संभावना जताई जा रही है।

कुमाऊं के कार्यवाहक कमिश्नर की उठा चुके जिम्मेदारी

आईएएस अधिकारी दीपक रावत मूलरूप से मसूरी के निवासी हैं। दीपक रावत का जन्म 24 सितंबर 1977 को हुआ था। उन्‍होंने अपनी स्कूली शिक्षा मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज बरलोगंज से पूरी की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से इतिहास में स्नातक किया। इसके बाद जेएनयू से एमफिल किया। बताया जाता है कि उच्च शिक्षा के दौरान दीपक रावत की मुलाकात बिहार के होनहार छात्रों से हुई। ये छात्र यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। उनसे प्रभावित होकर इन्होंने भी तैयारी शुरू कर दी। 2007 में दीपक रावत ने सिविल सेवा परीक्षा पास की और वह उत्तराखंड कैडर के अफसर बन गए। बता दें कि जिलाधिकारी रहने के दौरान दीपक रावत कुमाऊं के कार्यवाहक कमिश्नर की जिम्मेदारी उठा चुके हैं।