इंटेलिजेंस ब्यूरो में इन पदों पर निकली वैकेंसी, आज से कर सकते है आवेदन

इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिस्प्लिन में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

नोटिफिकेशन से जुड़े मुख्य बिंदु

◆ 16 अप्रैल 2022 यानी आज से से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई 2022 निर्धारित की गई है।

◆ असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 के कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

◆ इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

◆ उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार GATE 2020 / 2021 / 2022 भी पास होना चाहिए।

◆ उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

◆ सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।

सभी योग्य उम्मीदवार IB ACIO Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर आज यानी 16 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।