3,161 total views, 2 views today
जॉब के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है । दरसअल आईबीपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल ने क्लेरिकल कैडर पदों के लिए 5830 पदों पर भर्ती निकाली है । इच्छुक अभियर्थी 12 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं ।
11 बैंकों में मिलेगी 5830 पदों पर भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 11 बैंकों में 5830 पदों पर भर्ती की जाएगी । बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, पंजाब एन्ड सिंध बैंक, इंडियन बैंक शामिल है ।
यह होनी चाहिए योग्यता
उम्मीदवार की आयु 20 से 28 साल तक होनी चाहिए, इसी के साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए । उम्मीदवारों का चयन प्रिलिम्स प्रक्रिया और मेन्स प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा । जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रिलिम्स परीक्षा 28 अगस्त 29 और 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी ।
आवेदन के लिए शुल्क
आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, पीडब्लूडी, केटेगरी के उम्मीदवारों 175 रूपये शुल्क का आवेदन और अन्य उम्मीदवारों को 850 रूपये शुल्क का आवेदन करना होगा । उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से जानकारी से प्राप्त कर सकते हैं ।
More Stories
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)