क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत-श्रीलंका के बीच संपन्न हुई 3 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों की रैकिंग लिस्ट जारी कर दी है।
विराट कोहली को हुआ नुकसान-
जिसमें काफी उलटफेर देखने को मिला है। श्रेयस अय्यर 27 पायदान की छलांग लगाते हुए 18वें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हाल ही में संपन्न हुई श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली अब टी20 रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है और उनकी पोजीशन में गिरावट आई है। अब रैंकिंग में रोहित 13वें स्थान पर हैं। वही केएल 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। मार्टिन गप्टिल, रासी वान डेर दुसें औक आरोन फिंच को भी 1-1 अंक का फायदा हुआ है। इसके अलावा टॉप-5 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले स्थान पर अभी भी पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम बने हुए हैं।