April 16, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

फंगल संक्रमण के इलाज़ के लिए आईआईटी हैदराबाद ने विकसित की टेबलेट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-आईआईटी हैदराबाद ने कोविड के बाद होने वाले फंगल संक्रमण के उपचार के लिए नैनो फाइबर आधारित टेबलेट एम्‍फोटेरिसिन विकसित की है। इस टेबलेट को आमतौर पर एएमबी कहा जाता है। अभी संक्रमित लोगों को एएमबी इंजेक्‍शन के रूप में दिया जाता है।

बड़े पैमाने पर किया जा सकता उत्पादन

आई‍आईटी हैदराबाद के अनुसंधान कर्ताओं ने अपने इस अविष्‍कार को बौद्धिक संपदा अधिकार के दायरे से मुक्‍त रखने का निश्‍चय किया है। इस तरह इस सस्‍ती और प्रभावी दवा का बड़े पैमाने पर उत्‍पादन किया जा सकता है।

कालाजार के उपचार में प्रभावी

आईआईटी के रसायनिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सप्‍तऋषि मजूमदार और डॉ. चन्‍द्र शेखर शर्मा ने दो साल पहले अनुसंधान कर बताया था कि नैनो फाइब्रोस एएमबी कालाआजार के उपचार में प्रभावी है।