जरूरी खबर: अग्निवीर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, देखें अपडेट

नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय सेना बहुत जल्द अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के तहत, पुरुष वर्ग में अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर, अग्निवीर ट्रेडमैन तकनीकी के साथ-साथ महिला मिलिट्री पुलिस पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पास सभी उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद भर्ती रैली में बुलाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय सेना में अग्निवीरों की 25000 से पदों पर नियुक्तियां कर सकता है। हालांकि, सटीक पदों की संख्या के बारे में तो डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी।

यह होगी तिथि

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू की जाएगी‌। जिसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2024 होगी।