जरूरी खबर: पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करवाने की बढ़ी तारीख, बिना देर करें जल्द करें यह काम

आज के समय में आधार कार्ड के साथ ही पैन कार्ड भी बेहद जरुरी हो गया है। ऐसे में लोगों के लिए यह जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इसी बीच एक जरूरी खबर सामने आई है।

31 मई तक बढ़ाई तिथि

अगर किसी कारणवश आपने अभी तक पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है तो बिना देरी किए पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करवा लें। पैन और आधार कार्ड को लिंक करवाने की आखिरी तारीख 31 मई तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा कहा गया कि अगर टैक्सपेयर 31 मई 2024 तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करता, तो चालू दर से दोगुना दर पर टीडीएस वसूला जाएगा। ऐसे में देरी न करें और पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करवा लें।