जरूरी खबर सामने आई है। नीट यूजी की परीक्षा मई में आयोजित होगी। इस बार परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया है।
05 मई को होगी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल नीट यूजी 2024 में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं। देश भर से नीट यूजी 2024 के लिए इस साल रिकॉर्ड 23,81,833 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। जिसमें 13 लाख से अधिक लड़कियां और 10 लाख से अधिक लड़के हैं। जबकि 24 उम्मीदवार थर्ड जेंडर कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा इस साल सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 6000 सीटों का ही इजाफा हुआ है। परीक्षा पांच मई को आयोजित होगी।