देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। पेंशन को लेकर जरूरी खबर सामने आई है। आज एक अप्रैल से कुछ बदलाव होने वाला है।
फ्रॉड और साइबर अटैक से सुरक्षा में मिलेगी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने बड़ा बदलाव किया है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की सुरक्षा को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए यह किया गया है। इसे आज 1 अप्रैल से सभी कस्टमर्स के लिए लागू कर दिया जाएगा।
आधार बेस्ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन के प्रॉसेस होगा जरूरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बदलाव के बाद एनपीएस के तहत आने वाले नए लोगों और पुराने ग्राहकों को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रॉसेस से होकर गुजरना होगा। यह अनिवार्य होगा। बिना टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के किसी को भी NPS लॉग इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे फ्रॉड और साइबर अटैक से सुरक्षा में मदद मिलेगी।