नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। र्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मई और जून 2024 में आयोजित होने वाली सरकारी भर्तियों की परीक्षाओं का कैलेंडर (SSC Exam Calendar 2024) जारी किया है।
कैलेंडर जारी
🔰🔰सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम, फेज-XII 2024 पेपर-I (CBE): 06, 07, 08 जून 2024
🔰🔰ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024 पेपर I: 09 मई 2024
🔰🔰जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024 पेपर I: 10 मई
🔰🔰एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2023-2024 पेपर I: 13 मई 2024
🔰🔰दिल्ली पुलिस और CAPFs में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2024 का पेपर I: 9, 10 और 13 मई 2024
🔰🔰जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2024 का पेपर I: 4, 5 और 6 जून 2024
देखें वेबसाइट
उम्मीदवार आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं।