March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारतीय नौसेना में इन पदों पर जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानिए

 2,254 total views,  2 views today

भारतीय नौसेना में करियर की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है, भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच के लिए शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

सभी पदों का संक्षिप्त विवरण

एग्जीक्यूटिव ब्रांच
जनरल सर्विस[GS(X)] / हायड्रो कैडर – 45 पद
एयर ट्राफिक कंट्रोलर (एटीसी) – 4 पद
ऑब्जर्वर – 8 पद
पायलट – 15 पद
लॉजिस्टिक – 18 पद

एजुकेशन ब्रांच
एजुकेशन – 18 पद

टेक्निकल ब्रांच
इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस) – 27 पद
इलेक्ट्रिकल ब्रांच (जनरल सर्विस) – 34 पद
नेवल आर्किटेक्ट (एनए) – 12 पद

इन पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए joinindiannavy.gov.in पर जाकर 21 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2021 है। इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर कोर्स 22 जून 2022 से इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) एझिमाला, केरल में शुरू होगा।