कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में आगामी त्योहारों को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। ऐसे में उत्तरप्रदेश में आगामी त्योहारों और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर 18 अक्टूबर तक पुलिस के सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है।
आदेश जारी-
इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। जिस पर न टालने योग्य कारण बताए जाने पर ही छुट्टी दी जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी हुआ है।