ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले CRPF जवानों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में हुई वृद्धि

ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने या अन्य किसी कारण से जान गवाने वाले जवान के परिजनों को प्रदान की जाने वाली अनुग्रह राशि बढ़ा दी गई है। अब 21.5 लाख रुपए की जगह 35 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

इन मामलों में भी हुई वृद्धि

सेवा के दौरान दुर्घटना, आत्महत्या या बीमारी जैसे किसी अन्य कारण से मारे जाने वाले सैनिकों के परिवारों को 16.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगेे। ये अनुग्रह भुगतान बल के कर्मियों द्वारा दो मदों, जोखिम निधि और केंद्रीय कल्याण कोष के तहत स्वैच्छिक योगदान से लिया जाएगा।