IND vs AUS: इस दिन से खेला जाएगा भारत-आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मुकाबला, देखें शेड्यूल

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से खेला जाएगा।

📌📌भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
📌📌भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से खेला जाएगा।
📌📌भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा।
📌📌भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा।

भारत की टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

आस्ट्रेलिया की टीम

 पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क