IND vs AUS: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मुकाबले का दूसरा टेस्ट मैच, पहले दिन का मैच समाप्त

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो गई है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

📌📌भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट मैच आज 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। टीम इंडिया महज 180 रनों पर ढेर हो गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया स्टंप्स तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल मार्नश लाबुशेन 20 रन और नाथन मैकस्वीनी 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 62 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी भारत से 94 रन पीछे है। 

भारत की टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

आस्ट्रेलिया की टीम

 पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क