IND vs SA: भारत ने तीसरे वनडे मैच 78 रन से जीता, साउथ अफ्रीका की धरती पर दूसरी बार जीती सीरीज

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते कल गुरूवार को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया

जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन के साथ सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने दूसरी बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती है। पार्ल में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रनों से मात दी। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में अभी तक 9 वनडे सीरीज खेली है। साउथ अफ्रीका ने 7 बार तो भारत ने 2 बार सीरीज जीती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया हैं। इसमें साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिस पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 296 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम ने 45.4 ओवर में महज 218 रन बनाए।

संजू सैमसन ने रचा इतिहास

वहीं संजू सैमसन ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया। वह 114 गेंद पर 108 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही शतक लगाते ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। संजू केरल राज्य की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी बने हैं।