IND Vs SA T20 Series: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 3-1 से जीती सीरीज

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जिसका समापन हो गया है। इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से हुई । जबकि इसका फाइनल 15 नवंबर को खेला गया।

टीम इंडिया का मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार आठ नवंबर से हुई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से जीत लिया है। इसके साथ ही सीरीज के चौथे मुकाबले में तो भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और कई रिकॉर्ड बना डाले।

🏏🏏🏏🏏टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक जड़ा। इन दोनों बल्लेबाजों के शतक के कारण भारतीय टीम ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए। संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच हुई 210 रनों की साझेदारी। जो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी है।

🏏🏏🏏🏏टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड बनाया।

🏏🏏🏏🏏इसके अलावा संजू सैमसन एक साल में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

🏏🏏🏏🏏भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हराया। जो टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए रनों के हिसाब से ये तीसरी सबसे बड़ी जीत रही।

🏏🏏🏏🏏तिलक वर्मा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।

टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।