Ind Vs Zim: आज से टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच शुरू, देखें शेड्यूल

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप का समापन हो गया है। जिसमें टीम इंडिया की एतिहासिक जीत हुई है। विश्वकप के बाद टीम इंडिया का आज से जिम्बाब्वे दौरा शुरू हो रहा है।

खेले जाएंगे पांच टी20 मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम्बाब्वे दौरा आज छह जुलाई से शुरू होगा जिसमें पांच टी20 मैच खेले जायेंगे। भारतीय टीम की कमान पहली बार शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मुकाबला 06 जुलाई यानी कि शनिवार को खेला जाएगा। भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा। भारत बनाम जिम्बाब्वे  सीरीज का पहला टी20 मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।