June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला स्थगित, क्रुणाल पांड्या की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव

 1,640 total views,  2 views today

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे  टी – 20 मैच के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है । श्रीलंका और भारत के मध्य होने वाला खेल आज स्थगित कर दिया गया है क्योंकि भारत के स्टार क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है । इससे श्रीलंका के खिलाफ टी-20 खेल रही इंडिया टीम को बड़ा झटका लगा है ।

बुधवार को  मैच खेला जा सकता है मैच

अन्य खिलाड़ियों की रिपोर्ट आने तक सभी को आइसोलेशन में रखा गया है । अगर सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो बुधवार को  मैच खेला जा सकता है ।

भारत ने श्रीलंका को 38 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक शून्य की बढ़त बना ली है

इस सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।
भारत ने पहले ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 38 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक शून्य की बढ़त बना ली है। कोलंबो में हो रहे मैच में  165 रन के जवाब में मेजबान श्रीलंका की टीम 19वें ओवर में 126 रन पर सिमट गई। चरिथ असालंका ने 44 रन बनाए। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार और दीपक चहर ने दो विकेट लिए। इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंद में अर्धशतक लगाया। कप्तान शिखर धवन ने 46 रन की तेज पारी खेली।