April 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: इनक्रेडिबल उत्तराखंड टूरिस्ट अल्मोड़ा ने टूरिस्ट गाइडों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की उठाई मांग

 1,603 total views,  2 views today


अल्मोड़ा में इनक्रेडिबल उत्तराखंड टूरिस्ट अल्मोड़ा ने टूरिस्ट गाइडों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई है। जिस पर सोमवार को गाइडों के एक शिष्टमंडल ने जिला पर्यटन अधिकारी के माध्यम से पर्यटन निदेशालय को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में की गई यह मांग-

जिसमें उन्होंने टूरिस्ट गाइडों के लाइसेंस के नवीनीकरण करने व कोरोना काल में लगाये गये कर्फ्यू के दौरान नुकसान की आर्थिक सहायता देने समेत टूरिस्ट गाइडों को प्रशिक्षण देने की मांग उठाई है। इस दौरान इनक्रेडिबल उत्तराखंड टूरिस्ट की संयोजिका रेखा आर्या ने कलक्ट्रेट स्थित मल्ला महल में हो रहे पुननिर्माण में इनक्रेडिबल उत्तराखंड से जुड़े लोगों का जनहित में अपना योगदान देने की बात कही।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में संयोजिका रेखा आर्या, विनसल, विपिन जोशी, राकेश रैकुनी, देवेंद्र बिनवाल, दीवान सिंह पूना आदि मौजूद रहे।