ढाका में एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम राउंड रोबिन मैच में कल भारत ने जापान को छह शून्य से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने अजेय रहते हुए लीग राउंड का सफर पूरा किया और शीर्ष स्थान हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारत ने अब तक के अपने चार लीग मैचों में तीन में जीत हासिल की
भारत ने अब तक के अपने चार लीग मैचों में तीन में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है। इससे पहले भारत ने मेजबान बंगलादेश को 9-0 और पाकिस्तान को 3-1 से हराया था। कोरिया के साथ मैच ड्रॉ रहा। भारत चार मैचौं में दस अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई