भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में कांस्य पदक जीता

ढाका में एशियाई चैंपियन्‍स ट्रॉफी हॉकी में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 4-3 से हरा कर कांस्‍य पदक जीत लिया है। बेहद रोमांचक मैच में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह, सुमित, वरूण कुमार और आकाशदीप सिंह ने गोल किये। भारतीय टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह ने विशेष बातचीत में बताया कि रोमांचक मुकाबला जीतना शानदार रहा।

दक्षिण कोरिया ने जापान को पेनल्‍टी शूट आउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता

इस बीच, दक्षिण कोरिया ने जापान को पेनल्‍टी शूट आउट में 4-2 से हराकर खिताब जीत लिया है। निर्धारित समय तक दोनों टीमें तीन-तीन से बराबरी पर थीं।