भारत ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, कहा- ईरान और इजराइल की यात्रा पर जानें से बचें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ईरान इजराइल पर कभी भी हमला कर सकता है।

भारत ने दी चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच भारत सरकार ने ईरान और इजराइल को लेकर ट्रैवलएडवाइजरी जारी कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 धंटे में ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है। फिलहाल दोनों देशों की सेनाएं पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें लगता है कि ईरान जल्दी ही इजरायल पर हमला करेगा। उन्होंने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित हैं। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार जारी एडवाइजरी-

✴️✴️विदेश मंत्रालय ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करे।
✴️✴️जो लोग इजराइल या ईरान में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं।
✴️✴️अपनी सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतें।
✴️✴️साथ ही यह कोशिश करें अपनी गतिविधियों को साझा रखें।