भारत राउंड टू क्वालीफिकेशन मैच में कतर से एक-शून्य से हारा

फीफा फुटबॉल विश्व कप कतर 2022 और एएफसी एशियन कप चीन 2023 प्रारंभिक राउंड टू क्वालीफिकेशन मैच में कतर ने भारत को एक-शून्य से हरा दिया है।

क़तर के हुए 19 अंक

दोहा में हुए इस मैच में जीत के साथ कतर के 19 अंक हो गये हैं। भारत के छह मैचों से तीन अंक हैं। भारत के अगले क्वालीफिकेशन मैच सात जून को बांग्लादेश से और 15 जून को अफगानिस्तान से होंगे।
  
विश्व कप से हो चुका बाहर

भारत विश्‍व कप से पहले ही बाहर हो चुका है। भारत ने 2019 में दोहा में 2022 विश्व कप क्वालीफायर्स के मुकाबले में कतर के साथ ही गोल रहित ड्रॉ खेला था।

15 जून को होगा मुकाबला

भारत को कतर के अलावा बांग्लादेश के साथ सात जून और अफगानिस्तान के साथ 15 जून को मुकाबला खेलना है। भारत की इन मैचों के जरिये 2023 एशियन कप में जगह पक्की करने की कोशिश है। बताते चलें इस वक्त भारत की फीफा वर्ल्ड रैंकिंग 105 है।