2,210 total views, 2 views today
मैक़्सिकों से जुड़ा एक विडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां अचानक खेतों में एक विशालकाय गड्ढा हो गया।
मैक़्सिकों में खेत में बना एक विशालकाय गड्ढा-
दक्षिण अमेरिकी देश मैक्सिको में अचानक खेतों में एक विशालकाय गड्ढा हो गया। यह गड्ढा शायद किसी अंतरिक्षयान के टकराने से बना है।
जन हानि होने से बची-
इस गड्ढे को देखने के लिए आसपास के तमाम लोग वहां पहुंच गए। जमीन में अचानक बने इस गड्ढे से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
50 फुट गहरा है गढ्ढा-
प्रशासन ने भी लोगों को गड्ढे के करीब जाने से मना किया है। जानकारी के मुताबिक करीब 60 मीटर व्यास का ये गड्ढा करीब 50 फुट गहरा है। जिसका विडियो सोशल मीडिया में खुब शेयर किया जा रहा है।
More Stories
अल्मोड़ा: सीएम धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (15 अगस्त🇮🇳, सोमवार , भाद्रपद, कृष्ण पक्ष , चतुर्थी , वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा व्यापार मंडल के तत्वाधान में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ पर विक्टर मोहन चौक मार्ग चौक बाजार में झंडा फहराया गया