भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया

देश ने आज आई०एन०एस० विशाखापत्तनम से समुद्र से समुद्र तक मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने कहा है कि मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर सफल प्रहार किया।

रक्षामंत्री ने दी बधाई

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण पर नौसेना और डीआरडीओ को बधाई दी है। एक ट्वीट में रक्षा मंत्री ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण के सफल परीक्षण के बाद भारतीय नौसेना की ताकत में और मजबूती आई है।