उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को , कोरोना के कुल 2127
नए मामलें दर्ज किये गये । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6603 हो गयी है । अब तक कोरोना से 7430 लोगों की मौत हो गयी है । आज 1 मरीजो की मौत भी हुई ।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 354304 हो गया है । जिनमें 333365 मरीज स्वस्थ्य हो गए है । आज 416 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
जिलों में आये इतने केस
देहरादून 991, हरिद्वार 259, नैनीताल 451, पौड़ी 48, अल्मोड़ा 43, चमोली 25, बागेश्वर 4, चंपावत 26, उधम सिंह नगर 189, टिहरी 35, पिथौरागढ़ 30, रुद्रप्रयाग 13, उत्तरकाशी में 13 नये संक्रमित मिले है ।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई