देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी MRI मशीन पर बड़ी बात कहीं है।
कहीं यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चैनल टीवी9 नेटवर्क के व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे (WITT) समिट में इसका जिक्र किया। जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने हेल्थ सेक्टर में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पहली स्वदेशी MRI मशीन विकसित कर ली है। उन्होंने कहा अक्टूबर तक एम्स दिल्ली में टेस्टिंग के लिए इसे इंस्टॉल किया जाएगा।
इस उपलब्धि का किया जिक्र
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी तीन-चार दिन पहले ही सूचना मिली है कि भारत ने अपनी पहली MRI मशीन बना ली है। उन्होंने कहा इतने दिनों तक हमारे यहां विदेशी MRI मशीन थी। लेकिन अब मेड इन इंडिया MRI मशीन होगी। जिससे जांच की कीमत भी बहुत कम होगी। कहा कि आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियान ने देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को एक नई ऊर्जा दी है।