14वा बसंतोत्सव आगामी 27 फरवरी को होगा आयोजित, जाने

बरेली अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा की बरेली इकाई द्वारा 14 वा बसंतोत्सव आयोजित होने वाला है। जो आगामी 27 फरवरी रविवार को रोटरी भवन में आयोजित किया जाएगा।

शहीद सेनानियों को होगा समर्पित-

जिसमें इस बार का आयोजन सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत व अपने शहीद सेनानियों को समर्पित होगा। इसके साथ ही बसंत उत्सव में शहीद वीर सेनानियों की धर्म पत्नियों को भी सम्मानित किया जाएगा।