20वें एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल में कल भारत का मुकाबला होगा चीन से

20वें एएफसी महिला एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में गुरुवार को भारत और ईरान के बीच मैच ड्रॉ रहा। मुंबई में डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में भारत को कुछ बेहतर मौके मिले लेकिन ईरान ने शानदार खेल दिखाया।

टीमों की नजर अपने अगले मुकाबले पर टिकी है

अब दोनों टीमों की नजर अपने अगले मुकाबले पर टिकी है। भारत रविवार को चीनी ताइपे के साथ खेलेगा जबकि ईरान का सामना आठ बार के चैंपियन चीन से होगा।