भारत पहली बार करेगा फिडे शतरंज ओलिम्पियाड की मेजबानी, पढ़िए पूरी खबर

भारत ने इस वर्ष होने वाले फिडे शतरंज ओलिम्पियाड की मेजबानी हासिल कर ली है। यह टूर्नामेंट चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। ओलिम्पियाड की संभावित तिथि 16 जुलाई से 8 अगस्त के बीच तय की गई हैं। यह शतरंज ओलिम्पियाड पहले रूस में आयोजित किया जाना था, लेकिन यूक्रेन पर हमले के बाद फिडे ने रूस में यह टूर्नामेंट नहीं कराने का फैसला किया।

संयुक्त रूप से आवेदन किया था

इस घोषणा के बाद तमिलनाडु सरकार और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल करने के लिए संयुक्त रूप से आवेदन किया था।

भारत पहली बार फिडे शतरंज ओलिम्पियाड की मेजबानी करेगा

राज्य सरकार ने एक वक्तव्य में बताया कि 1927 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने के बाद, भारत पहली बार फिडे शतरंज ओलिम्पियाड की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट में चेन्नई में पूरी दुनिया से लगभग दो हजार प्रतिभागी जुटेंगे। मेजबान होने के कारण भारत इस टूर्नामेंट में अपनी कई टीमें भेज सकता है।