क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत का श्रीलंका दौरा समाप्त हो गया है। भारतीय टीम के इस दौरे का आगाज 27 जुलाई से हुआ। जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई।
खेले इतने मैच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने इस श्रीलंका दौरे से ही अपनी कोचिंग का आगाज किया है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गयी। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त को कोलंबो में हुई है, जिसके तीनों मैच आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये।
भारत की टीम
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुष्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय , दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।
कल कौन जीता
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 110 रनों ने हार का सामना करना पड़ा और टीम ने इसके साथ ही 2-0 से सीरीज गंवा दी। भारत इस तरह 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी है। जिसमें श्रीलंका ने वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पहला वनडे मैच टाई हुआ था। इससे पहले श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी बार 1997 में वनडे सीरीज जीती थी।