March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारतीय क्रिकेट टीम कोविड-19 के नए वेरिएंट के खतरे के बावजूद जाएगी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर

 736 total views,  4 views today

भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा बायो-बबल तैयार किया जाएगा, वो खिलाड़‍ियों के लिए सुरक्षित होगा।

तीन टेस्‍ट, तीन वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्‍ट, तीन वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने है। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरूआत 17 दिसंबर से होगा है। खिलाड़‍ियों को करीब सात सप्‍ताह लंबे दौरे के दौरान कड़े माहौल में रहना होगा। यह संभव है कि भारतीय टीम तय समय से कुछ दिनों के बाद रवाना हो। भारत को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज पूरी करने के दिन ही दक्षिण अफ्रीका रवाना होना है।