भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित किया, रूस ने यूक्रेन सीमा से अपने कुछ सैनिकों को वापस बुलाया

विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सूचना और सहायता उपलब्ध कराने के लिए चौबि‍सों घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। टॉल फ्री नम्बर यह दिया गया है ।  1800118797..

इसके साथ ही अन्य नम्बर

साथ ही अन्य नम्बर भी दिए गए हैं  –  91-11-23012113, 91-11-23014104 और 91-11-23017905. फैक्स नम्बर है 91-11-23088124
सहायता और जानकारी के लिए situationroom@mea.gov.in पर मेल भी किया जा सकता है।

रूस यूक्रेन सीमा से अपने कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है

रूस ने कहा है कि आक्रमण की आशंका के मद्दे नज़र वह  यूक्रेन सीमा से अपने कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बड़े पैमाने पर सेना तैनाती का सिलसिला जारी रहेगा लेकिन कुछ यूनिटो को वापस उनके ठिकानों पर  बुलाया जा रहा है। परन्‍तु, बयान में यह नहीं बताया गया है कि कितने सैनिकों को हटाया गया है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस फैसले से तनाव कितना कम होगा।
इस बीच, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के चलते जर्मन चांसलर ओल्फ शुल्‍ज  राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए मास्को भी  पहुंचे ।

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने की उम्‍मीद के बाद आज विश्‍व के बाजारों में कच्‍चे तेल के भाव कुछ स्थिर हुए


रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने की उम्‍मीद के बाद विश्‍व के बाजारों में कच्‍चे तेल के भाव कुछ स्थिर हुए। रूस की यूक्रेन की सीमा के पास से अपने सैनिकों की आंशिक  वापसी की घोषणा के बाद लंदन के ब्रेंट कच्‍चे तेल के भाव दस प्रतिशत घटे। एक बैरल की कीमत 92 दशमलव एक नौ डॉलर प्रति बैरल बोली गयी।
अमरीका का वेस्‍ट टेक्‍सास इंटरमीडिएट कच्‍चे तेल के भाव भी स्थिर रहे। एक बैरल का मूल्‍य 92 डॉलर 13 सेंट का बोला गया।