1,221 total views, 2 views today
भारत की महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड्स के रोटरडम में एफआईएच प्रो लीग के दूसरे चरण के मुकाबले के पहले मैच में अमरीका को 4-2 से हरा दिया है।
नवनीत कौर बनी प्लेयर ऑफ द मैच
भारत की दीप ग्रेस एक्का ने मैच के 31वें मिनट में पहला गोल किया। अगले ही मिनट में नवनीत कौर ने दूसरा गोल, 40वें मिनट में सोनिया ने तीसरा और 50वें मिनट में वंदना कटारिया ने चौथा गोल किया। अमरीका की ओर से डेनियला ग्रेगा और नताली कोनरथ ने दूसरा गोल किया। नवनीत कौर ने प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी जीती।
दोनों टीम के बीच दूसरे चरण का मुकाबला आज खेला जाएगा।
एफआईएच प्रो लीग में भारत 13 मैचों से 27 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। अमरीका के पांच अंक हैं और अर्जेंटीना 16 मैचों से 42 अंक लेकर प्रतियोगिता के खिताब पर दावा पक्का कर चुका है।
More Stories
अल्मोड़ा: प्लास्टिक के पूर्ण प्रतिबंध का नहीं दिख रहा असर
अल्मोड़ा: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की ओर से छह माह का निशुल्क टैली अकाउंट कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू
Health tips: जिम और योगा से भी नहीं घट रहा है वजन, तो आजमाएं यह होममेड ड्रिंक, जानें