2040 तक चंद्रमा पर पहला भारतीय भेजना हो भारत का लक्ष्य- पीएम नरेन्द्र मोदी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत का मिशन चंद्रयान-3, आदित्य एल-1 और अब गगनयान है। जो नया इतिहास बनाने की तैयारी में है।

पीएम ने कहीं यह बात

इसी संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात कहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने यह बात बताई कि ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल के अनक्रूड मिशन सहित लगभग 20 प्रमुख टेस्ट की योजना बनाई गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना करने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हमें और महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और यह भी कहा कि हमें 2040 तक चंद्रमा पर पहला भारतीय भेजना है।