उत्तराखंड में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सेब महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । 24 से 26 सितम्बर तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेब महोत्सव में अलग अलग किस्मों की सेब की प्रदर्शनी लगाई जाएगी ।
देहरादून के रेंजर कालेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के लिए उद्यान विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
कई जगह के लोग करेंगे प्रतिभाग
महोत्सव में उत्तराखंड समेत हिमाचल और जम्मू कश्मीर के प्रगतिशील किसान उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएंगी । इसमें सेब और उससे तैयार होने वाले उत्पाद, पैकेजिंग को भी शामिल किया गया है ।
शुभारम्भ करेंगे सीएम धामी
24 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आयोजित होने वाले सेब महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे।