भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से हराया। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। भारत ने टी-20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है । जवाब में भारत ने लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 157 रन बनाए थे। निकोलस पूरन ने 43 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा काइल मायर्स ने 31 रन और कप्तान पोलार्ड ने 19 गेंदों पर 24 रन की नाबाद पारी खेली।
स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन
भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। ये दोनों विकेट रवि ने एक ही ओवर में चटकाए। इसके अलावा हर्षल ने भी दो विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया
जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 18 गेंदों पर 34 रन और वेंकटेश अय्यर 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वेंकटेश और सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर 48 रन की नाबाद साझेदारी की। वेंकटेश ने 19वें ओवर में फैबियन एलेन की पांचवीं गेंद पर सिक्स लगाकर जीत दिलाई। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज को दो विकेट मिले। वहीं, शेल्डन कॉट्रेल और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो गई है। भारत और वेस्टइंडीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला गया। टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। भारत और वेस्टइंडीज का अगला मैच 18 फरवरी शुक्रवार को खेला जाएगा।
भारत ने 11टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अपने नाम किए
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हो चुके हैं। इसमें से भारत ने 11 और विंडीज ने छह मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।
भारत टीमें इस प्रकार हैं
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हरप्रीत बरार।
वेस्टइंडीज टीम-
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉ रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर।