उत्तराखंड: बीमारी का इलाज महंगा होने पर पिता ने की बेटे की हत्या, खेत में फेंका शव

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने बेटे की हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया।

पिता ने की बेटे की हत्या-

जानकारी के अनुसार यह मामला ऊधमसिंह नगर से सामने आया है। रेली के बहेड़ी क्षेत्र की सीमा से सटे सिरौलीकलां गांव में एक ट्रक ड्राइवर ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे को पहले अगवा किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। और बाद में शव खेत में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी। जिसमें यह बात सामने आ रही है कि बेटे के हीमोफीलिया बीमारी का महंगा इलाज न करा पाने के कारण पिता ने इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद सीसीटीवी के द्वारा पुलिस ने राज खोला।