आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम के बीच होगा रोचक मुकाबला, देखें शेड्यूल

आज 28 अप्रैल 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल में आज का मैच-

आईपीएल 2022 में, 28 अप्रैल 2022 को 41वां मैच खेला जायेगा, यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला जायेगा। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें केकेआर ने 16 जीते हैं, जबकि दिल्ली के नाम 13 मुकाबले रहे हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

यह टीम भिड़ेगी-

आईपीएल-2022 में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।