आज 19 अप्रैल 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे। वही कल हुए मैच में कोलकाता को हराते हुए राजस्थान ने मैच जीता।
यह टीम भिड़ेगी-
आज 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बीच, आईपीएल 2022 का 31वॉ मैच खेला जायेगा, जो भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा और इस मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले 7 बजे किया जायेगा।
समय अवधि-
19 अप्रैल: 7:.30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।