3,133 total views, 2 views today
आज 30 अप्रैल 2022 है। यह आईपीएल 2022 का 15वां सीजन है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है। इस बार 2 नई टीमें आईपीएल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार लीग मैचों के दौरान कुल 70 मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल में आज का मैच-
आईपीएल के इस 15वें सीजन में 30 अप्रैल 2022 को कुल 2 मैच खेले जायेंगे। इन दो मैचों में पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर गुजरात टाइटन्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के बीच खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट से राजस्थान रॉयल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला जायेगा। ये मैच आईपीएल 2022 के 43वें और 44वें मैच होंगे।
यह टीम भिड़ेगी-
आईपीएल-2022 में आज पहला मैच- हार्दिक पंड्या (गुजरात टाइटन्स) और फॉफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर) व दूसरा मैच- संजू सेमसन (राजस्थान रॉयल्स) और रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) के बीच होगा। इसमें पहला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में और दूसरा मैच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई में खेला जायेगा।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत