IPL 2024: आज गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगी दिल्ली कैपिटल्स, देखें शेड्यूल

आज 17 अप्रैल 2024 है। आईपीएल का मेला शुरू हो गया है। दुनिया भर में आईपीएल के दीवाने हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हुआ है। आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 2024 का आईपीएल सीज़न 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा, जिसमें पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर 74 मैच खेले जाएंगे, टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

इन टीमों का होगा मुकाबला

आज 17 अप्रैल 2024 को एक मैच खेला जाएगा।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का यह मैच आज गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

मैच का समय

मैच भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। वहीं, दिन के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।

कल कौन जीता

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कोलकाता की ओर से सुनील नारायण ने 56 गेंद में 109 रन की पारी खेली और 224 रन का लक्ष्य राजस्थान को दिया था। लेकिन नारायन के शतक पर जोश बटलर का 60 गेंद में 107 रन की पारी भारी पड़ी। राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।