उत्तराखंड के नये सूचना आयुक्त बनें IPS दलीप सिंह कुंवर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

मिली यह जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को राज्य का नया सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। जिस पर उन्होंने कहा कि वह अपनी नई भूमिका में सूचना के अधिकार (RTI) के तहत पारदर्शिता और सुचारु सूचना प्रणाली को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। वह करीब एक वर्ष पूर्व पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे सार्वजनिक प्रशासन और पारदर्शिता से जुड़े विषयों में सक्रिय रहे।