ईरान का इजराइल पर बड़ा हमला, दागी 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है।

ईरान का इजराइल पर हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर बड़ा हमला किया है। इजरायल के खिलाफ ईरान ने मंगलवार रात 10 बजे लगभग 180 से ज्यादा मिसाइल्स दागी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली फोर्स ने दावा किया है कि ईरान की तरफ से बैलेस्टिक मिसाइल दाग दी गई है। हालांकि, इसमें अब तक बड़े नुकसान की खबर नहीं है। वहीं IDF की चेतावनी के बाद पूरे इजराइल में सायरन बज रहे हैं। इजराइल ने ईरान से मिसाइल लांच होते ही अपने सुरक्षा कवच आयरन डोम को एक्टिव कर दिया है। फिलहाल इजराइल का पूरा जोर ईरान की मिसाइलों को रोकने पर है।

कहीं यह बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के बाद ईरान ने कहा कि नसरल्लाह की शहादत का यह पहला बदला है। यह तो अभी शुरुआत है। बीते 27 सितंबर को इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर भीषण हमला किया था। इस हमले में हिज़्बुल्लाह का नेता हसन नसरल्लाह मारा गया । हमले में हसन नसरल्लाह के साथ हिजबुल्लाह के कई शीर्ष कमांडर भी मारे गए।