April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड के ईशान शौर्य चमोली होंगे इंटेल द्वारा ग्लोबल टाॅप 10 अवार्ड से सम्मानित

उत्तराखंड के बेटे 16 वर्षीय ईशान शौर्य चमोली ने विश्वपटल पर देश को गौरवान्वित किया है। विश्व की प्रतिष्ठित कंप्यूटर चिप निर्माता कंपनी इंटेल ने उन्हें ग्लोबल टाप-10 अवॉर्ड के लिए सिलेक्ट किया है।

एआई ग्लोबल इंपेक्ट फेस्टिवल में लिया हिस्सा

मशहूर चिप निर्माता कंपनी इंटेल कार्पोरेशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हो रहे नये प्रयोगों पर अक्टूबर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। मसूरी के निवासी कक्षा 11वीं के छात्र ईशान ने इंटेल द्वारा आयोजित एआई ग्लोबल इंपेक्ट फेस्टिवल में हिस्सा लिया। उन्होंने अपना प्रोजेक्ट रिफ्यूजी रीलोकेशन थ्रू एआइ मैपिंग सब्जेक्ट पर बनाया था। इसमें उनके प्रोजेक्ट को टॉप-10 में चुना गया। ईशान मूल रूप से मसूरी के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में वह गुरुग्राम में रहते हैं। ईशान द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के लिए उन्हें इंटेल द्वारा 1500 अमेरिकी डॉलर और प्रमाणपत्र दिया जाएगा।